मध्य प्रदेश
श्रीमती रामकली चौरसिया को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
सिलवानी। सिलवानी की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रामकली चौरसिया के असमय निधन पर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र शिक्षा प्रमुख श्री देवकीनंदन चौरसिया ने उनके निवास स्थल बावड़ी मोहल्ला पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिरजेश चौरसिया, नगर परिषद अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय, जिला अध्यक्ष दिनेश चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि गुडडू कंडेक्टर, अजय चौरसिया, उमेश चौरसिया, महेन्द्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।