श्री हनुमान जन्मोत्सव में बजरंग दल द्वारा किया जायेगा भव्य कार्यक्रम

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड ढीमरखेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग दल के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है । कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बाइक शोभा यात्रा एवं रामायण पाठ महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सबके आराध्य प्रभु श्री राम की झांकी एवं हनुमान जी की झांकियां भी दिखलाई जाएंगी । कार्यक्रम भव्य रुप से किया जाएगा । कट्टर हिंदू पंकज तिवारी द्वारा बताया गया कि ढीमरखेड़ा प्रखंड में कार्यक्रम खमतरा खंड में बाइक शोभायात्रा बेरियल नाका खमतरा से प्रारंभ होकर मेर महरुआ होते हुए खमरिया में विशाल भंडारे के साथ 12 बजे समापन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से बाइक शोभा यात्रा ग्राम कटारिया के लिए प्रस्थान करेगी कटारिया भ्रमण के साथ राधा कृष्ण मंदिर में 1:30 बजे समापन किया जाएगा वही देवरी खंड में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि 2 बजे से प्रारंभ होगा शाम 6 बजे समापन किया जाएगा देवरी खंड में 5 अप्रैल से चालू होगा अखंड मानस पाठ 1 बजे समाप्ति भव्य भंडारे के साथ 2 बजे से विशाल वाहन शोभायात्रा निकाली जाएगी ठीक शाम 7 बजे ढीमरखेड़ा ब्लॉक परिसर पर हनुमान जी के मंदिर में महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। जिसमें पुलिस भी सहायता प्रदान करेगी। कार्यक्रम सरल एवं शांतिपूर्ण मनाया जाएगा। श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा ढीमरखेड़ा प्रखंड खमतरा कार्यक्रम प्रभारी मिथुन जयसवाल, श्रीकांत पटेल, रोहित कोरी कटारिया, खंड सत्य प्रकाश गुप्ता, सोमनाथ झारिया देवरी खंड, जितेंद्र मिश्रा, राहुल पांडे, सुनील त्रिपाठी आदि लोग उपास्थित रहेगें l