धार्मिकमध्य प्रदेश

सच्चा सेवक वहीं है जो रुचि से सेवा करें – महंत किशोर दास जी

तहसील ग्राउंड में भक्तमाल कथा में बह रही धर्म की गंगा
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । शहर के स्थानीय तहसील मैदान में वृंदावन वासी गोरेलाल निकुंज आश्रम के परम पूज्य श्री श्री 108 महंत श्री स्वामी किशोर दास देव जू के मुखारविंद भक्तमाल कथा का प्रारंभ बुधवार 4 जनवरी से हो गया है। दोपहर महंत जी के आगमन के साथ ही भक्तमाल कथा की शुरुआत हुई. सर्वप्रथम देवों का पूजन और अर्चन किया गया. तदोपरांत उपस्थित यजमान सौरभ वर्षा संदेश स्वेता असाटी और श्रद्धालुओं ने महंत जी की आरती की. परम पूज्य महंत जी प्रवचन के दौरान कहा कि हमारे बस में होता तो कुछ भी कर सकते थे। भगवान अपनी कृपा के द्वारा जीव को केवल एक निमित्त बनाते हैं. वस्तुतः वह अंतर्यामी होकर के जीव के हृदय में विराजित होकर विराजमान होकर के आपकी कर्ता के रूप में जीव को निमित्त बनाकर के शुभ क्रतकारी, जीव के द्वारा संभव करा कर के कर्म नित्य कराते हैं. ठाकुर जी प्रसन्न कैसे होंगे? सच्चा सेवक वही है जो रुचि से सेवा करें, पवित्र भाव पवित्र मन से अपने इष्ट की रुचि से सेवा करें. यदि हमारी जलपान की इच्छा हो और आप उत्तम से उत्तम दूध सामने रखकर कहे कि यह स्वीकार ग्रहण करें. तो क्या यह हमारी रूचि के अनुरूप होगा, नहीं होगा. रुचि तो जल मे थी और जल से ही संतुष्टि प्राप्त होगी ऐसे ही हमारे बिहारी जी की रुचि जानकर श्याम की सेवा करना है।
इस अवसर पर श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी गौड़ीय संप्रदाय आचार्य, गढ़ाकोटा से पधारे महंत जी, भागीरथ शास्त्री, पंडित महेंद्र दुबे, पंडित नर्मदा गर्ग, आशीष दत्त कटारे, पं. शिवप्रसाद दुबे, पंडित मदनमोहन दीक्षित, पंडित सतीश तिवारी, पंडित नरेंद्र दुबे, कपिल बुधौलिया, अजीत उपाध्याय, खिलेम तिवारी, ललित क्रष्ण, करूणमैदास जी, राजुल चौराहा, अभिषेक पांडे, चंदन तिवारी, पंडित मोनू पाठक, प्रदीप पाठक, मनोज प्यासी, नबल सपना असाटी, शोभना महेश असाटी, मोक्ष मिस्ठी, क्रपा, कनिका, शिवाक्ष, गौरंग, इंजी. महेश असाटी, गौरंग हैप्पी असाटी, कौशल प्रसाद असाटी,जागे असाटी, भोले शंकर हटा वाले, ललित असाटी,शैलजा प्रसून असाटी दलाल, जगदीश असाटी गुडिया इंटरप्राइजेज, पत्रकार विनय असाटी, पत्रकार अखिलेश ठाकुर के साथ हजारों श्रद्धालु जन भक्ति में लीन रहे।

Related Articles

Back to top button