मध्य प्रदेश

सत्य साई सेवा मंडल द्वारा पंडित श्री रामदास चौबे को किया सम्मानित

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । श्री सत्य साई सेवा समिति ने वार्षिक बावा की 12वीं पुण्यतिथी के अवसर पर श्री देव राधिका रमण मंदिर प्रेम निवास लाज के बाजू से पंडित रामदास चौबे रिटा व्याख्याता शासकीय पॉलीटेकनिक कालेज दमोह को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया एवं उनके द्वारा लिखित पुस्तक गूढ़ राम कथा एवं गूढ भागवत कथा लिखने के उपलक्ष्य में समिति संयोजक धर्मेश्वर मिश्रा ने साल-श्रीफल से सम्मानित किया और कहा कि पं रामदास चौबे ने जो उक्त पुस्तक लिखी है, वह अद्वित्य और अद्‌भुत है। पुस्तको में ऐसे प्रसँग है, जो आम लोगो की जानकारी में नहीं है। उदा० जैसे भागवत को पांचवा वेद इसलिये कहते हैं, चूंकि जितने भी बेद शास्त्र पुराण है, उनमें भक्त भगवान को अनेक प्रकार से रिझाने की कोशिश करता है, परन्तु भागवत में श्री कृष्ण अपने भक्‌तो को हर प्रकार से रिझाते हैं। श्रीकृष्ण ने भक्त को सदा अपने से आगे रखा। एवं तीसरा ग्रन्थ ” मोक्ष दायनी गीता ” भी प्रकाशित होने जा रहा है। इसलिये पं रामदास चौबे युग पुरुष है। अंत में बाबा की आरती की गई एवं चौबे जी का साल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे पंडित धर्मेश्वर मिश्र, पंडित मुकेश दुबे, एडवोकेट देवी सिंह राजपूत, राकेश सिंह कुर्मी, सुरेंद्रचंद श्रीवास्तव, महेन्द्र साहू, डाली दुबे, महिमा कुर्मी अंकिता दुबे रहे l

Related Articles

Back to top button