सब जेल सिहोरा में हर्षोल्लास से मनाया आनन्दोत्सव का दूसरा दिन
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । सिहोरा सब जेल सिहोरा में आनन्दोत्सव के दूसरे दिन हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट जबलपुर के सुनील खांडेकर, वन्दना खांडेकर एवं अरूणलता श्रीवास्तव ने स्टॉफ व बंदियों को ध्यान करना सिखाया एवं बताया कि अपने मन की बुराइयों की सफाई कैसे करें साथ ही बन्दियों के बीच बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे एवं एसडीएम आशीष पाण्डे ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में बन्दियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की एवं बन्दियों में काफी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर डॉक्टर राघवेंद्र त्रिपाठी, सुषमा कलचुरी, नीता शुक्ला, गौरादेवी, श्ज्योति पटेल, अशोक उपाध्याय, अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित थे।
जेल में रचनात्मक गतिविधियों, सकारात्मक माहौल,अनुशासन एवं साफ सफाई को लेकर सभी अतिथियों ने विशेष तौर से एसडीएम आशीष पाण्डे ने जेलर दिलीप नायक एवं जेल स्टॉफ की सराहना की।