सांची के होटल जैन श्री में आईपीएल सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । रायसेन जिले के सांची मैं पुलिस पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां मुखबिर की सूचना पर सांची के होटल जैन श्री में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुए होटल संचालक दोनों भाइयों कपिल और अखिल जैन एवं उसके रिश्तेदार अंशुल जैन को लगभग 31 लाख रुपए की राशि *फोन पे* रिकॉर्ड के साथ किया गिरफ्तार।रायसेन जिले में आईपीएल सट्टा मैच पर यह बड़ी कार्यवाही देखने को मिली।
रायसेन जिले के एसपी विकास कुमार शाहवाल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन एसडीओपी अदिति सक्सेना और साँची थाना प्रभारी अमर सिंह की टीम ने होटल जैन श्री पर छापा मारा जिसमें आरोपी दोनों भाई कपिल जैन और अखिल जैन के साथ ही उनके रिश्तेदार अंशुल जैन को आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, एक सोनी कंपनी की बड़ी टीवी, सट्टा रजिस्टर, और फोन पे पर लगभग 31 लाख रुपये की राशि का रिकॉर्ड मिला है। आपको बता दें कि होटल जैन श्री हमेशा विवादों में रहती है और विगत 13 फरवरी को भी भाजपा के एक बड़े नेता की संदिग्ध अवस्था में लाश होटल जैनश्री में मिली थी, बहीं पहले भी कई बार इस होटल पर अवैध गतिविधियां चलाने को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है। भाजपा की महिला नेता रचना नीलू जैन की यह होटल है जिसमें अवैध गतिविधियां चलती हैं।रायसेन जिले में पहली बार आईपीएल सट्टे पर इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया मुखबिर की सूचना पर जिले के एसपी विकास कुमार सह वालों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा को तत्काल इस होटल पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था इसके बाद सांची पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया आरोपियों के पास से दो तलवारें भी बरामद की गई हैं।हमेशा विवादों में रहने वाली होटल जैन श्री एक बार फिर सुर्खियों में है जिले में सबसे बड़ा सट्टा खिलाते होटल संचालकों दोनो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि आरोपियों के पास से एक सोनी कंपनी का टीवी, सेटअप बॉक्स, 7 मोबाइल फोन,और फोन पे लेन देन का रजिस्टर, दो तलवार और फोन पर पर लगभग 31 लाख रुपये की राशि का ट्रांसफर करते आईपीएल के दौरान मिला।तीनो आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।