क्राइम

सातवीं मंजिल से महिला ने लगाई छलांग, मौके पर मौत

रिपोर्टर : राजेन्द्र सिंह
जबलपुर। रविवार 15 जनवरी को एक महिला ने जबलपुर शहर के गोपाल सदन के कुबेर रेसीडेंसी की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के मुताबिक डायल हंड्रेड से सूचना मिली थी कि कुबेर अपार्टमेंट की छत से एक अज्ञात महिला कूद गई हैं। महिला का शव जमीन के लहूलुहान डला हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंचा गया। महिला की शिनाख्त गोपाल सदन निवासी 52 वर्षीय गीता गुप्ता नाम से हुई है। मृतिका महिला के भाई से संपर्क किया गया है। जहां मृतिका के भाई ने बताया मृतिका काफी समय से बीमार थी। जिसके कारण डिप्रेशन में चल रही थी। हालांकि पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button