मध्य प्रदेश

सिहोरा में बन रहे रंगमंच का मामला गर्माया, प्रेस क्लब सिहोरा ने नगर पालिका से की रंगमंच की मांग

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले की सीमा से लगे हुए ब्लाक सिहोरा तहसील कार्यालय अन्तर्गत का मामला कुछ दिन पहले ही एक रंगमंच के हुये भूमि पूजन होने के बाद सामने आया । जिस बात को लेकर सभी प्रेस क्लब के सदस्यों ने उपस्थित हो कर अधिकारियो के चर्चा कर अवगत कराया गया । जिस पर अधिकारियो ने अपनी मूल बाते रखी ।
कथित पत्रकारों ने आबंटन और पत्रकार भवन कहकर अधिकारीयों को किया भ्रमित व कार्य पर लगवाया स्टे । यहीं नही
पत्रकार बने पत्रकारों की सुविधा के लिये विरोधी ।
दोनो अधिकारियो ने रखी अपनी मूल बाते-
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने साफ कहा की कोई भी भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति या सहमति की आवश्यता पड़ती है आवंटन की नहीं ।
तहसीलदार पूजा भोरहरी ने कहा कि कुछ पत्रकारों के आवेदन देने पर निर्माण कार्य पर रोक लगाई है
पूरे मामले की जांच करके ही आगे कोई कार्यवाही करूंगी । प्रेस क्लब के सदस्यों ने तहसीलदार सिहोरा के समक्ष रखी ये बाते- बहुत समय से देखा जा रहा है कि सिहोरा ब्लाक में एसडीएम को ज्ञापन देते समय बहुत से नेतागण जनता एवं पत्रकार धूप में खड़े रहते हैं बरसात में भी बाहर खड़े रहना पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए प्रेस क्लब सिहोरा के द्वारा सभी सदस्यों ने एक आवेदन दिया गया कि तहसील प्रांगण में एक रंगमंच बनाया जाए जिसमें पत्रकारों के साथ साथ आम जन भी लाभान्वित हो । प्रेस क्लब सिहोरा का आवेदन पत्र कुछ माह पहले ही एसडीएम कार्यालय को दिया गया । इसी प्रकार से सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे को भी दिया गया। जिस पर परिषद बैठक में इस बात को रखा गया था । संध्या दिलीप दुबे ने पत्रकारों एवं आम जनता के हित के लिए बन रहे रंगमंच के लिए तुरंत स्वीकृति दे दी । एवं सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस, उपयंत्री आरपी शुक्ला व वार्ड प्रतिनिधि लीला सुप्पी बर्मन एवं प्रेस क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्य किया गया । कुछ पत्रकारों ने इसे भूमि आवंटन से जोड़कर एवं पत्रकार भवन से जोड़कर इस मामले को पेचीदा बना कर न्यायालय तहसीलदार से स्टे करा दिया । इस दौरान प्रेस क्लब सिहोरा के सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने नगर पालिका सीएमओ एवं तहसीलदार सिहोरा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति बातो से अवगत कराया। दोनों अधिकारियों ने उचित कार्यवाही करने की बात कही ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल अग्रवाल, चंद्रमणि त्रिपाठी, सुनील तिवारी, सतेंद्र तिवारी, विजय तिवारी, अनिल जैन, प्रशांत वाजपेयी, पवन यादव, मनीष श्रीवास, शशांक तिवारी, रिजवान मंसूरी, अहसान अंसारी, पवन चौरसिया, दिनेश सोनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button