मध्य प्रदेश

सीवरेज कंपनी बना रही शमशान घाट पहुंच मार्रग और धूनी दरबार का सडक का राम भरोसे

रिपोर्टर : बृजेश कुशवाहा
साईखेडा । नगर परिषद साईखेडा का बहुप्रतीक्षत नर्मदा मंदिर से शमशान घाट तक पहुच मार्ग लंबे समय से बहुप्रतीक्षित था सडक पर जगह जगह गड्डे डबरा बने हुऐ थे जिससे प्रायमरी स्कूल, आंगबाडी आने जाने बच्चे, कियोस्क, सेवा सहकारी बैंक, खाद्य वितरण और शमशान घाट श़वयात्रा मै शामिल होने वाले आमजन खासे परेशान थे । सोशल मीडिया द्वारा बार बार खबरे लगाकर नगर परिषद और सीवरेज कंपनी का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा था तब जाकर सीवरेज कंपनी द्वारा खुदी सडक पर मरमम्त के नाम पर सडक बनाई जा रही जिससे आमजन को राहत मिलेगी। बताया जा रहा मप्र में साईखेडा पहली नगर परिषद जहा सीवरेज कंपनी द्वारा नगर में लगभग 35 लाख रूपये की लागत से सडको का मरम्मत काम किया रहा अन्य सडक मरम्मत कार्य प्रस्तावित है । जिनमें चैतन्य स्कूल सिमरैया जी और उनके सामने से दीपक अग्रवाल तक और दूसरी सडक बसेडिया टेडस से पुष्पराज कुशवाहा तक शामिल है । नगर परिषद साईखेडा में पूर्व में स्वीकृत नगर परिषद के सामने से दादा दरबार तक सडक और नाली का कार्य नौ दिन चले आढाई कोस तरज पर किया जा रहा। जहा लगभग एक वर्ष पूर्व 80 लाख रूपये की स्वीकृत नाली और सडक मंथर गति बनाई जा रही जहां ठेकेदार दवारा कही कही नाली से नीचे सडक बिना बिना नाप तोल के ऊबड खाबड सडक बना दी गयी जिससे सडक पर बरसात का पानी भरेगा जिससे आने जाने वाले राहगीर और रहवासियो को परेशानी होगी । सडक पर नाली निर्माण के लिऐ भेदभाव किया जा रहा किसी का चबूतरा तोड दिया किसी बचा दिया गया जा रहा है । ठेकेदार द्वारा नालियो को बिना छपाई के पत्थर से ढक दी गयी । नाली में बहाब न रहने के कारण पानी भरा जो बदबू मारेगा रहवासी परेशान होगे । कही कही सडक से ऊची नाली बनाकर पत्थर ढक दिये जिससे बरसात का पानी नाली में नही जायेगा और सडक पर भरा रहेगा । क्रास सडक पर कही स्लोब नही बनाये है जिससे आने जाने वाले मोटर साईकिल चालक बेजा परेशान हो रहे है ।जनापेक्षा दादा दरबार जाने वाली मुख्य सडक पर ऊबड खाबड सडक सुधार काय किये और जहा सडक ऊची नाली को समतल किये जाये जिससे बरसात का पानी नाली से निकल सके ।

Related Articles

Back to top button