क्राइम

सूने मकान के तीन ताले चटकाकर चोर गिरोह नकदी लगभग 4 लाख रुपए ले उड़े

मकान मालिक रीवा से लौटे नहीं लौटे तो कोतवाली पुलिस ने डलवाए ताले, मंगलवार को दोपहर जांच पड़ताल करने पहुंचे कोतवाली थाने के पुलिस अधिकारी एफएसएल टीम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत शहर के रामनगर कॉलोनी वार्ड 4 रायसेन निवासी आयुष हॉस्पिटल सालेरा में पदस्थ गया प्रसाद मिश्रा और आयुष चिकित्सक निर्मला मिश्रा रीवा उनकी बेटी का विवाह कराने 12 मई से 19 मई 2022 के बीच गए थे।इस बीच रायसेन के रामनगर कालोनी वार्ड 4 रायसेन सालेरा महू पथरई रोड़ स्थित मकान सूना था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि इसी बीच मकान सूना देखकर चोर गिरोह मकान के तीनों ताले तोड़कर प्रवेश कर गए।मकान मालिक गया प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी के लिए रिसेप्शन कराने के लिए गोदरेज अलमारी के लॉक तोड़कर नकदी 4 लाख रुपये चोरी चले गए हैं। चोरों ने घर की हरेक अलमारी पलंग पेटी कीमती साड़ियां कपड़ों को तितर बितर कर दिया।लेकिन जेवर उनके हाथ नहीं लगे।मालूम हो कि शीतल सिटी कालोनी में हुई लाखों की जेवरों कपड़ों समेत 9 चोरियों की वारदातों में से एक चोरी की वारदात का खुलासा कोतवाली पुलिस नहीं कर सकी है।जिससे कालोनी वासियों ने कोतवाली पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।इससे पुलिस की लापरवाही के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है।
पुलिस अफसरों ने की मकान की जांच पड़ताल…..
चोरी की वारदात 12 मई से 19 मई 2022 के बीच रात में घटित हुई।कोतवाली पुलिस का कहना है कि मकान मालिक गया प्रसाद मिश्रा रीवा से नहीं लौटे थे। इसीलिए कोतवाली पुलिस ने मकान में दूसरे ताले डलवा दिए थे। उनके लौटने के बाद 24 मई मंगलवार को मामले की जांच पड़ताल सब इंस्पेक्टर वीके सेन, एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड टीम के अधिकारी मकान पर पहुंचे।चोर गिरोह खाली बैग पर्स समीप की निर्माणाधीन कॉलोनी के गेट पर फेंक कर फरार हो गए थे।

Related Articles

Back to top button