क्राइम
सोने और चांदी के जेवर सहित आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दमोह राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह दमोह के निर्देशन में एवं एसडीओपी पथरिया आरपी रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिंडोरिया निरीक्षक संधीर चौधरी, उप निरीक्षक बीएस हजारी चौकी प्रभारी बांदकपुर, कवर सोनी, अकरम खान, प्र.आर. जितेंद्र यादव, प्र.आर. अभिषेक चौबे, प्र.आर.प्रदीप जोशी, आर गब्बर, आरक्षक आकाश कुर्ती आरक्षक कपिल तिवारी एवं दमोह की साइबर टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए मेहनत करके सोमवार को आरोपी राधेश्याम रैकवार निवासी पिपरिया साहनी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इससे चोरी गए सोने और चांदी के जेवर कीमती करीबन 57000 रुपए के जप्त करके आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दमोह में पेश किया गया।