मध्य प्रदेश

स्कूल की छत से गिरा मासूम: मौके पर मौत, मचा हड़कंप

रिपोर्टर : कंचन साहू
उमरिया । प्रदेश के उमरिया जिले केकरकेली ग्राम पंचायत में कक्षा छह के एक 11 वर्षीय छात्र की स्कूल की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना करकेली नदी टोला प्राथमिक स्कूल की है। मृतक का नाम अनुराग प्रजापति पिता शिवलाल प्रजापति है। इधर घटना के बाद बच्चे के परिजनों साथ स्कूल में कोहराम मच गया। घटना के बाद ही स्कूल के शिक्षकों को पता चला कि कोई स्कूल की छत पर भी चढ़ा हुआ था।
अचानक बच्चे के नीचे गिरने से चीख-पुकार मच गई। छात्र की स्कूल में ही मौत हो गई, हालांकि उसे अस्पताल भी ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में ही मासूम अनुराग की छत से गिरने के कुछ ही क्षणों बाद मौत हो गई थी।
बच्चा स्कूल की छत पर कैसे और क्यों चढ़ा इसकी कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं स्कूल स्टाफ की भी लापरवाही सामने आई है अगर बच्चे को छत पर जाता किसी ने देख लिया होता तो शायद उसकी जान बच भी सकती थी, फिलहाल मामले की जांच के बाद ही कारण पता पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button