क्राइम
स्क्रिप्ट कार बाइक की भिडंत, युवक की मौत

रायसेन जिले के थाना उदयपुरा का मामला
रिपोर्टर : नीलेश पटेल
उदयपुरा । उदयपुरा थाना अंतर्गत फोर लाइन रघुवंशी पेट्रोल पंप खिरिया पर एक कार और बाइक की भिडंत हो गई जिसमे बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम नारायण कुशवाह पिता कमलेश कुशवाह उम्र 28 वर्ष निवासी नूरनगर का था । मृतक नारायण कुशवाह अल सुबह नूरनगर से उदयपुरा सिर का झाड़ा कराने आया था । उदयपुरा से नूरनगर की और घर वापस जाते समय उसकी बाइक की दुर्घटना कार से हो गई और उसकी मौत हो गई ।घटना के समय उदयपुरा निवासी रूपेश श्रीवास ने 108 को सूचना दी और मृतक के पीएम को लेकर उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया । थाना उदयपुरा के मर्ग कायम कर उक्त कार को घटना स्थल से बरामद कर मामले की जांच की जा रही है ।