स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल के बेटे ने सडक पर दंपती को पीटा, मंत्री पुत्र का सड़क पर उत्पात

थाने में पुलिसकर्मियों से अभद्रता
मंत्री समर्थक बोले- पुलिस कर्मियों ने अभिज्ञान को पीटा
देर रात तक केस दर्ज नहीं, समर्थकों के साथ थाने पहुंचे मंत्री, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
भोपाल । एमपी सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान नरेंद्र पटेल द्वारा भोपाल के गुलमोहर कालोनी इलाके में एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार एक दंपती से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान युवक जान बचाकर कैफे में छुपा। कैफे संचालक महिला और उसके पति के साथ भी मंत्री के बेटे ने की मारपीट। मौके पर पुलिस के आने पर मंत्री के बेटा के दो साथी हुए फरार। पुलिस मंत्री के बेटे को लेकर पहुंची शाहपुरा थाना। पुलिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिखाया राजनीतिक रसूख। इस मामले में शाहपुरा थाने में भी पुलिसकर्मियों के साथ मंत्री पुत्र का विवाद हो गया। रात करीब 10:30 बजे मंत्री अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। इसके बाद 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। जिन लोगों के साथ मारपीट हुई है, उन्हें देर रात मेडिकल के लिए भेजा गया है। अभी मामले की जांच जारी है। शाहपुरा पुलिस के मुताबिक, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का बेटा अभिज्ञान नरेन्द्र पटेल त्रिलंगा इलाके में घूम रहा था। ट्रैफिक सिग्नल के पास गाड़ी रुकने पर मीडियाकर्मी विवेक सिंह से उनका विवाद हो गया। अभिज्ञान और उसके साथ मौजूद लड़कों ने विवेक सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख वहां मेन रोड पर मौजूद एक रेस्त्रां संचालक सोनू मार्टिन अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले और बीच बचाव करने लगे। इस पर अभिज्ञान और उनके समर्थकों ने सोनू के साथ मारपीट की। इसमें सोनू के सिर पर चोटें आई हैं।
मारपीट की शिकायत करने सोनू अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचे तो पीछे-पीछे अभिज्ञान नरेंद्र पटेल भी पहुंच गया। थाने में उनके बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने उन्हें शांत रहने को कहा तो वे स्टाफ से उलझ गए। झगड़े में अभिज्ञान नरेन्द्र पटेल को भी चोट आई हैं। इधर, मंत्री समर्थकों का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने अभिज्ञान और उसके दोस्तों के साथ मारपीट कर दी। झगड़े की जानकारी मिलते ही मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल अपने समर्थकों और पार्षदों के साथ शाहपुरा थाने पहुंच गए थे। सीएम डॉ मोहन यादव तक पहुंचा मामला। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। रात को शाहपुरा थाने में आसपास के थाना क्षेत्रों से बल बुलाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।