मध्य प्रदेश

हनुमान जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । देवरी नगर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है पान बरेजे हनुमान मंदिर पर खेमचंद चौरसिया ने बताया कि देवरी हनुमान जयंती पर सारे नगर में काफी उत्साह है समस्त मोहल्ला वालों का काफी सहयोग है कुछ चौरसिया समाज बंधुओं ने भी सहयोग किया है। आज हमारे आराध्य श्री पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती के उपलक्ष में काफी हर्ष उल्लास के साथ हम मनाते हैं पान बरेजे हनुमान मंदिर पर कन्या भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। अन्न-जल त्याग कर अखंड पाठ पर बैठे चौरसिया आज समापन है । हनुमान जन्मोत्सव को लेकर देवरी नगर में उत्साह का माहौल है पान बरेजे के पीछे स्थित हनुमान मंदिर पर बृजेश चौरसिया ने अन्न जल त्याग कर अखंड रामायण पाठ शुरू किया है इसका समापन गुरुवार शाम को होगा नगर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है सभी हनुमान मंदिर में सुबह 6 बजे विशेष आरती एवं जन्म उत्सव मनाया गया। कई जगहों पर भंडारे हो रहे है इसके अलावा बरिया वाले दादा जी भवानी चौक स्थान से डीजे और राधा कृष्ण की झांकी के साथ राम जानकी मंदिर दक्षिण मुखी तलापार पान बरेजे मंदिर बाखर चौक थाना मंदिर वन विभाग मंदिर तुलसी नगर संजय नगर दलसा दादा रामपुरा टेकरा घाट थाला मोड़ मठी धाम सभी हनुमान मंदिर में भेंट अर्पण की जाएंगे।

Related Articles

Back to top button