हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रंगपंचमी का त्यौहार

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । रायसेन जिले की देवरी में व्यापारी संघ देवरी के तत्वावधान में रंग पंचमी का त्यौहार हल्के साउंड लौकिक राई गीत के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में नगर के लोग सम्मिलित हुए, राई गीतों पर अपने आप को रोक नहीं सके सभी बहुत थिरके नृत्य किया। रंगपंचमी का चल समारोह श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर देवरी के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पहुंचे जहां पर उपस्थित तहसीलदार मजिस्ट्रेट एवं थाना स्टाफ को तिलक गुलाल लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई नगर परिषद के अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी के निवास से चल समारोह में चल रहे जनो को ठंडा आम रस पिलाया गया साथ में ही नगर परिषद के अध्यक्ष ने सड़क पर पड़े डिस्पोजलों को स्वयं इकट्ठा करने लगे और डस्टबिन में डालने का काम चालू कर दिया उन्हें देखकर सभी ने फटाफट डस्टबिन का उपयोग किया एवं स्वच्छ भारत का संदेश दिया । रंगपंचमी के पूरे चल समारोह में देवरी थाना से ड्यूटी कर रहे कर्मचारी चल समारोह शांतिपूर्वक गंतव्य पर पहुंच जाए इसकी चाक चौबंद व्यवस्था में लगे रहे।