20 से 25 एकड़ खडी गेहूं की फसल जलकर खाक, कारण अज्ञात

घटनास्थल पर संग्रामपुर चौकी प्रभारी एवं स्टाफ पहुंचा
ग्राम वासियों के अथक प्रयास से आग पर पाया काबू, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
सिंग्रामपुर । बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते हुए कोडा हार में गेहूं खडी फसल में आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया लोग जब तक संभल पाते तब तक आग ने 20 से 25 एकड़ गेहूं कि खडी फसल में आग लग गई कोडा गांव के समीप यह हार लगा हुआ है ग्राम के सरपंच और खेत के मालिक ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लगभग 20 से 25 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है सूचना संग्रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी के माध्यम से दमकल की गाड़ी कटंगी मझौली तेंदूखेड़ा दे दी गई है आग विकराल रूप धारण किए हुई थी
सिंग्रामपुर चोकी प्रभारी आलोक तिरपुडे ने बताया कोडा हार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी फायर ब्रिगेड के लिए तुरंत कंट्रोल रूम को फोन लगाकर अवगत कराया गया था जिससे समय रहते हुए मौके पर पहुंची दमकल कटंगी की गाड़ी बड़ी पहुंची आस पास लगी फसल को जनहानि होने से बच गई। मौके पर पुलिसकर्मी राम मनोहर यादव जालम सिंह मुंशी गुलाब पहुंचे।