प्रसाद की बूंदी खाकर अस्वस्थ हुए गनियारी स्कूल के 24 छात्र
उमरियापान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, कलेक्टर के निर्देश पर एफएसओ ने मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री व बूंदी का लिया नमूना
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विकासखंड ढीमरखेड़ा के अन्तर्गत शासकीय हाईस्कूल गनियारी के परिसर मे संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल के 24 छात्रों ने सोमवार को तकरीबन दोपहर 12ः30 से 1 बजे के बीच यहां की रसोइया राजकुमारी सेन द्वारा वितरित प्रसाद के रूप में बूंदी खाने के बाद गले मे खराश व गर्दन में दर्द तथा सीने मे जलन व दर्द शुरू होनें की जानकारी शिक्षकों को दी।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को कटनी मे ली जा रही समय सीमा बैठक के दौरान ही ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे ने प्रसाद की बूंदी खाने के बाद छात्रों के अस्वस्थ होनें की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने तत्काल छात्रों के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लेकर छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान उपचार हेतु भिजवानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्वरित रूप से एसडीएम को भी मौके पर पहुंचनें के निर्देश दिए । कलेक्टर के निर्देश के बाद छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कर छुट्टी कर दी गई है।
उमरियापान बीएमओ डॉ बी.के. प्रसाद ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ को कोई खतरा नहीं है। सभी के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है। वे पूर्ण रूपेण स्वस्थ है। बीएमओ ने बताया कि कुछ छात्रों को प्रारंभिक उपचार देकर और कुछ को ग्लूकोज स्लाईन की ड्रिप लगाई गई है। सभी छात्र प्राथमिक कक्षाओं से है। इनमें से केवल एक छात्रा कक्षा आठवीं की है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने एसडीएम विंकी सिंहमारे को स्कूल की महिला रसोईया राजकुमारी सेन द्वारा छात्रों को वितरित किये गए बूंदी और स्कूल में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री व मसाला आदि का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी से संकलित करानें के निर्देश दिए । कलेक्टर के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी साहू ने यहां पहुंचकर बूंदी और स्कूल में बनाये जानें वाले मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री व गरम मसालों व बैगन आदि की जब्ती बनाया और इसके नमूनों को जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य प्रयोगशाला भेजनें की कार्यवाही की ।