पर्यावरणमध्य प्रदेश

दिवंगत आमत्माओं की स्मृति में राष्ट्रीय हिंदू सेना ने किया पौधारोपण

बरेली सिविल अस्पताल में अर्पित की श्रद्धांजलि
रिपोर्टर : मधुर राय

बरेली । विगत दिनों बरेली नगर ने अनेक लोगों को खोया हैं जो नगर में किसी न किसी रूप में समाजसेवा और परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते थे। स्व. श्री अरविंद मालवीय नगर में एक जाना पहचाना नाम था जो एक प्रतिष्ठित परिवार से होते हुए सदैव आम लोगों के लिए अपना जीवन जीते रहे और सामाजिक धार्मिक कार्यों में हमेशा अपना योगदान देते रहे । वहीं समाज सेवा को लेकर श्रीमती रजनी ठाकुर को लोग भुलाए नहीं भूल पा रहे हैं जिन्होंने अपना जीवन निस्वार्थ रूप से मरीज और बीमार लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था। साथ ही स्व. श्री रासिक बिहारी रघुवंशी, स्व. श्री फूल सिंह राय, स्व. श्रीमती हेमा लोधी भी छोड़कर ईश्वर के पास चले गए। इन सभी की स्मृति में राष्ट्रीय हिंदू सेना ने उन्हें याद करते हुए बरेली सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ हेमंत यादव, नगर परिषद सीएमओ हरिशंकर वर्मा और नगर के समस्त सहयोगी पत्रकार बंधुओ सहित राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलाध्यक्ष अखिल खरे उपस्थित रहे।
सत्यनारायण याज्ञवल्क्य गुरुजी, संजय शर्मा, यशवंत सराठे, संतोष मालवीय, राजीव तारण, लीलाधर साहू, पवन सिलावट, अरशद मसूद, मंगल चौधरी, बृजेश श्रीवास्तव, तुलसी धाकड़, श्याम राजपूत, अरविंद तरबरिया, राकेश सोनी, वीरेंद्र धाकड़ सहित सीएमओ हरिशंकर वर्मा बीएमओ डॉ. हेमंत यादव की विशेष उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button