सब-इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त : शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता से की थी बदसलूकी
हथकड़ी डालकर थाने ले आए थे, बाड़ी के वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथ में हथकड़ी डाल थाने के लॉकअप में बंद करना काफी महंगा पड़ा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। बाड़ी के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी को हथकड़ी लगाकर थाने लाकर बदसलूकी करने वाले सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई होने से पुलिस महकमे के अधिकारी, पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।यह घटना 7-8 सितंबर 2021 की है।
इस घटना के बाद नवागत एसपी विकास कुमार शहवाल ने सबइंस्पेक्टर केशव शर्मा को उसी दिन लाइन अटैच कर दिया था।जबकि प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा और आरक्षक कुदुश अंसारी को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना को लेकर काफी बबाल मचा था और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जमकर रोष जताया था। हालांकि घटना के बाद होशंगाबाद रायसेन पुलिस रेंज के डीआईजी जगत सिंह राजपूत ने भी मामले को गंभीरता से लिया था और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच भी शुरू की गई थी।जिसमें यह तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।
डीआई जी, एसपी रायसेन ने की बड़ी कार्रवाई….
इस आधार पर डीआइजी जगत सिंह राजपूत ने सब-इंस्पेक्टर केशव शर्मा को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं तो वहीं एसपी विकास शाहवाल ने प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा और आरक्षक कुदुस अंसारी को सेवा से पृथक (बर्खास्त) करने के आदेश जारी किए हैं।
यह है पूरा पुलिसिया रौब का मामला….
7 और 8 सितंबर 2021 की रात में शराब के नशे में इन तीनों पुलिसकर्मियों ने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी बाड़ी को उस समय अभद्र व्यवहार करते हुए गाड़ी में हथकड़ी डालकर थाने ले आए थे। जब वे अपने घर के सामने रात में टहल रहे थे। जब यह जानकारी पूर्व भाजपा जिलाध्क्ष धर्मेंद्र चौहान को पता चली तो वह रात में ही थाने पहुंच गए थे। उन्होंने थाने पहुंच कर एसडीओपी नरेंद्र राठौर को घटना से अवगत कराया था।वह गाड़ी नहीं होने के बाद भी पैदल ही थाने तक आए थे और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तिवारी से मांफी मांगकर उन्हे घर पहुंचाया था, लेकिन भाजपा के पदाधिकारियों ने इस घटना पर आक्रोश जताकर तीनों पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। तब से उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी। इस संबंध में एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई हुई है।