65 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग का नपा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज। नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य सागर भोपाल मार्ग गंभीरिया रोड मोरछली वाली मस्जिद पीराशाह मोहल्ला होते हुए शिव पटेल के मकान तक क 64 लाख 65 हजार रुपए की लागत से सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। मार्ग निर्माण का निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और मार्ग की गुणवत्ता को परखा उन्होंने ठेकेदार द्वारा तैयार किया जा रहे मटेरियल का जायजा भी लिया कि टेंडर में दी हुई शर्तों के अनुरूप रेत सीमेंट गिट्टी का मिश्नण किया जा रहा है या नहीं तथा ठेकेदार रतनसिंह को गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य करने के निर्देश देते हुए मार्ग की तराई दोनों समय कराए जाने के लिए कहा।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि शहर में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं वह गुणवत्ता पूर्वक कराए जा रहे हैं गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।