क्राइम
65 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

नोहटा थाना क्षेत्र की घटना
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनी पिपरिया नया हार निवासी रतिबाई अहिरवार उम्र करीब 65 वर्ष की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। महिला की कुल्हाड़ी से हत्या होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। नोहटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पोस्टमार्टम जिला अस्पताल भेजा मौके पर नोहटा थाना से एएसआई माधव राय, प्रधान आरक्षक श्रीराम, कुलदीप और पुलिस मौजूद है।