9 प्रधान आरक्षकों को बनाया एएसआई, पुलिस विभाग में प्रमोशन,9 हवलदार बने अधिकारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। होशंगाबाद रायसेन पुलिस रेंज में पुलिस महकमे द्वारा प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन किए गए। 9 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) बनाया गया। हवलदार अब अधिकारी वर्ग में शामिल हाे गए हैं। जिससे उनका पुलिस रुतबा और बढ़ गया है। इन कार्यवाहक एएसआई की गृह जिले से बाहर पोस्टिंग रहेगी। होशंगाबाद रायसेन संभाग रेंज की आईजी दीपिका सूरी, डीआईजी जगत सिंह राजपूत ने जोन के 9 प्रधानआरक्षकों को कार्यवाहक प्रभार देकर एएसआई बनाने के आदेश जारी किए है। एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि रायसेन जिले के जल्द इन हवलदारों के कंधे पर एक स्टार लगेगा। इधर एसआई और एएसआई की लिस्ट लंबे समय से लंबित है। जिसका प्रमोशन लेने वाले पुलिस कर्मियों में लंबे समय से इंतजार है।
नाम पदस्थ। जिला। पदस्थापना
शिवपाल सिंह इरपाचे। होशंगाबाद बैतूल
शिवपाल सिंह इरपाचे होशंगाबाद। बैतूल
उमेश कुमार डहारे होशंगाबाद होशंगाबाद
नेतराम। रायसेन रायसेन
रामजीवन साध होशंगाबाद होशंगाबाद
मनोज मेहरा रायसेन रायसेन
भोजपाल शर्मा रायसेन। रायसेन
विनोद रघुवंशी। होशंगाबाद होशंगाबाद
रीना खरे रायसेन होशंगाबाद
करण सिंह। रायसेन रायसेन