क्राइम

राजमार्ग पर चक्काजाम, सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

सिलवानी। राजमार्ग 44 सिलवानी उदयपुरा मार्ग पर सुनेहरा पटना मोड़ पर गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह से चक्काजाम कर दिया।
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात्रि में सुनेहरा पटना मोड़ पर बाइक एवं ट्रेक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। तीनो मृतक गोपाल केवट पिता मन्नू केवट, लक्ष्मी नारायण केवट पिता मोहनसिह केवट, अशोक केवट पिता जसमन केवट निवासी भानपुर तहसील सिलवानी निवासी है।
मृतकों के परिजनों एवं ग्रामीणो ने घटनास्थल पर पहुँच कर सड़क पर अपनी बाइक एवं अन्य वाहन खड़े कर सुबह से ही चक्काजाम कर दिया है। घटनास्थल पर उदयपुरा थाना पुलिस पहुँची।

Related Articles

Back to top button