खेल

सतना को हराकर नरसिंहपुर ने जीता संतोष ट्रॉफी का उद्घाटन मैच

उमरियापान के अँधेलीबाग स्टेडियम में शुरू हुई लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, अथितियों ने रेड रिबिन काटकर स्पर्धा का किया उदघाटन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान
l खेल विकास समिति उमरियापान के तत्वाधान स्वार्गीय संतोष टांफी का शानदार 27 वर्षों से अंधेलीबाग स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन खेलप्रेमी व क्षेत्रीयजनो के सहयोग से चल रही है l गौरतलब है कि स्व. मुरारीलाल चौरसिया ( कल्लू भैया) की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का अँधेलीबाग स्टेडियम में रविवार से शुरू हुई। सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, सरपंच अटल ब्यौहार, मास्टर शिवकुमार चौरसिया, राजेश चौरसिया, थाना प्रभारी एस राज पिल्लई ने रेडरिबिन काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा का उद्घाटन किया। रविवार को प्रतियोगिता का पहला मैच सतना और नरसिंहपुर के बीच खेला गया। सतना टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 वें ओवर में 95 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंहपुर की टीम के खिलाडियों ने 10 वें ओवर में 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। मंगलवार को डीसीए कटनी और जबलपुर क्लब के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा । प्रतियोगिता में नरसिंहपुर के खिलाड़ी शानू मैन ऑफ द मैच रहे। जिसे शिक्षा जगत के राकेश दुबे,रजनीश तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, मूरत सिंह ने पुरुष्कृत किया।
इस दौरान खेल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष चौरसिया, मोहन लाल चौरसिया, राजेश मौसिया, शिदार्थ दीक्षित, ओमप्रकाश पटेल, प्रशांत चौरसिया, जितेन्द्र अरोरा, संदीप ( भाटू ) चौरसिया, पारस पटेल, कमलेश चौरसिया, शैलेन्द्र पौराणिक, हिमांशु चौरसिया, मदन चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, जयप्रकाश चौरसिया, जगन्नाथ मांझी, संदीप सोनी, कल्लू पटेल, प्रमोद असाटी, सुशील पटेल, मिकी, लकी, वैभव, शैवाल, गोल्डी, विभाष, सतीश चौरसिया, अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। अम्पायरिंग शाहिद अहमद और अस्सू चौरसिया ने किया, जबकि स्कोरिंग प्रिंस अरोरा ने की।

Related Articles

Back to top button