मध्य प्रदेश

शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना- अगर परिवार में कोई जनप्रतिनिधि है, तो योजना की पात्र नहीं होगी महिला

लोकसेवा केंद्र रायसेन में फॉर्म जमा करने लगी आवेदकों की लगने लगी भीड़
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । प्रदेश शिवराज सरकार ने नई लाड़ली बहना योजना- 2023 लागू की है।फिलहाल नियम और आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गई है। इसके लिए लोक सेवाकेंद्रों पर पहुंचकर फॉर्म जमा करने वालों की भीड़ लगने लगी है। योजना का लाभ 2.50 लाख सालाना आय से कम वाले परिवार की महिला को मिलेगा।विवाहित महिला की आयु सीमा 23 से 60 वर्ष रखी है। हम आपको बता दें भोपाल में शिवराज मंत्री परिषद की कैबिनेट की बैठक में महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव ने योजना का प्रेजेंटेशन दिया। उसमें इसके नियम सामने आए। इस योजना में महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।
योजना के लिए प्रपत्र पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे। महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा। महिला का फोटो खींचने का कार्य और समग्र में आधार ई-केवाईसी की जाएगी। आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन के सफलतापूर्वक दर्ज होने पर आवेदक को पावती मिलेगी। योजना में राशि का भुगतान जून माह से शुरू होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर से पहले कियोस्क जाकर समग्र में आधार ई-केवाईसी करवाने का परामर्श दिया है, जो निशुल्क रूप से होता है। महिला के स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड में कर रहीं सर्वेक्षण….
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी दीपक कुमार संकत ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग की योजना होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्षेत्र की पात्र महिलाओं का सर्वेक्षण करने के साथ ही उनसे दस्तावेज ले रही है। इस योजना की लांचिंग 5 मार्च 2023 को होगी। उसके बाद प्रक्रिया शुरू होगी। इधर, महिलाएं और परिवार भी जरूरी दस्तावेज की तैयारी में जुट गया है।

Related Articles

Back to top button