क्राइम

ट्रैक्टर ट्राली फर्शी पत्थर मामले में डीएफओ ने दिये जांच कराने के आदेश

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के तेजगढ वन परिक्षेत्र विगत दिवस मीडिया में मामला सामने आने के वाद डीएफओ दमोह महेंद्रसिंह उईके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी वन तेन्दुखेडा रेखा पटेल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए जिनको दो दिन में अपनी रिपोर्ट देना है। ज्ञात हो कि तेजगढ़ रेंजर नीरज पांडे स्वयं जब जबलपुर से लौट रहे थे तो ग्राम कलहरा के पास कलहरा तिराहे के पास एक ट्रेक्टर पर पीले कलर की ट्राली से फर्शी पत्थर का परिवहन करते हुए पाया। मौके पर गौड़ खनिज से संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज ट्रेक्टर ट्राली में नही पाए गए जिसके बद तेजगढ़ रेंजर ने कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर तेजगढ़ वन परिक्षेत्र कार्यालय में रखवा दिया और एफआईआर दर्ज कर ली थी। लेकिन जव एफआईआर में पकडी गयी फर्शी पत्थर की संख्या की जानकारी मीडिया में आयी तो जनचर्चा में फर्शी पत्थर की संख्या के साथ रेंजर साहव द्वारा खेल किये जाने और ट्रेक्टर ट्राली को राजसात से बचाने कम फर्शी पत्थर की संख्या और कीमत बताने के आरोप लगने लगे। जिसकी जानकारी मीडिया में भी सामने आयी। जिससे डीएफओ द्वारा मामले की जांच का आदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button