खेलमध्य प्रदेश

तेजगढ़ के शोऐब पठान होंगे मन की बात कार्यक्रम में शामिल

खेलों में विशेष उपलब्धि पर आया आमंत्रण
ब्यूरो चीफ: भगवत सिंह लोधी
दमोह । 30 अप्रैल को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित होगा । इस खास मौके पर कई सम्मानित लोग अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं । इसमें ऐसे लोगों को सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जिन्होंने कुछ अलग करके दिखाया है ऐसे ही दमोह जिले से एक युवा शोयब पठान जो कि तेजगढ़ निवासी हैं उन्हें मन की बात के 100 वें प्रसारण में आमंत्रित किया है । इन्होंने खेल जगत के लिए बहुत सी प्रतिभाओं को तराशा है और वे स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं हाल ही में इन्हें राज्यस्तर पर रजत पदक प्राप्त हुआ था । यह आयोजन राजधानी भोपाल में राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में होगा शोयेब पठान ने बताया कि आमंत्रण को लेकर वह उत्साहित हैं और कहा कि जिले भर से मुझे चुना जाना बेहद गर्व की बात है।

Related Articles

Back to top button