कृषि

बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से नष्ट हुई मूंग की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर : मदन वर्मा
बम्होरी । बुधवार को तहसील सिलवानी के अनेक ग्रामो में बेमौसम वर्षात एवं अति ओलावृष्टि से खराब हुई ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल नष्ट हो गई थी जिसका शासन द्वारा षीघ्र सर्वे कराकर मुआवजे की मांग को लेकर कस्वा बम्होरी, अर्जनी, गूंदरई के सैकडो किसानों ने बम्होरी तहसील पहुंच कर नायब तहसीलदार बलबीर सिंह राजपूत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बुधवार को बेमौसम बरसात एवं अति ओलावृष्टि से सिलवानी क्षेत्र के किसानों की हजारों एकड़ में बोई मूंग की फसल नष्ट हो गई जिससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए शासन प्रशासन द्वारा षीघ्र सर्वे कराये जाए जिससे नस्ट हुईं फसल का उचित मुआवजा क्षेत्र के किसानों को मिल सके।आगे ज्ञापन में किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर शासन प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा नही मिला तो क्षेत्र के किसानों द्वारा उग्र आंदोलन कर अन्न सन्न पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जुम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से पुर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू भैया लोधी, हमीर सिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि राजू ठाकुर, भक्तराज लोधी, विनीत गुप्ता, मनोज पटेल, रहमान खां, कमर खान भगवत लोधी, राजाराम लोधी, महेंद्र जोशी, प्रदीप रजक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र एवं आसपास के किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button