धार्मिक

देवरी धूमधाम के साथ मनाया गया शनि जयंती महोत्सव

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि देव मंदिर देवरी में शनि जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर यज्ञ, कन्या भोजन, भजन संध्या का कार्यक्रम रायसेन जिले की नगर परिषद देवरी में आईटीआई के सामने शनि मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई सुबह से ही मंदिर पर यज्ञ कन्याभोज और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम चला, जिसमें पंडित प्रदीप चौवे ने सभी भक्तों की पूजन करवाई तथा भंडारे का कार्यक्रम रामनाथ जोशी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कमलेश वस्त्रालय के मालिक बल्ली सेठ ( छुल्लावालो) ने गरीब कन्याओं को कपड़े दान किए वही शनि जयंती के शुभ अवसर पर नगर परिषद देवरी अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी, पार्षद लखन सिंह कहार, अशोक रघुवंशी (मामा) शनिदेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे और पूजन अर्चन की मान्यता अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनिदेव का जन्म हुआ था हिंदू धर्म में शनि देव को कर्म फलों के नियंत्रक और धर्म रक्षक के रूप में माना जाता है श्रद्धालु उनकी पूजा, व्रत और जाप मंत्र करते हैं लोग शनि मंदिर में जाकर उनके चरणों में फूल दीपक और नैवेद्य चढ़ाते हैं मंदिरों में विशेष पूजन और भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजन होता है। शनिदेव की पूजा करने के लिए शनिदेव के सामने सरसों के तेल का दीपक तिल, काली दाल, काले वस्त्र दान करने से शनिदेव की विशेष कृपा दृष्टि बनी रहती है।

Related Articles

Back to top button