मध्य प्रदेशराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का दौरा कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायक टिकट की दौड़ में शामिल नेताओ ने किया स्वागत

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होना तय है जिसके चलते राजनेतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहे है। जिसके चलते 19 मई दिन शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का उदयपुरा विधानसभा की बरेली में आगमन हुआ। सर्बप्रथम दिग्विजय सिंह का स्वागत पिपरिया रोड पर स्थित जीके होटल पैलेस में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक भगवान सिंह राजपूत ने किया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उनके साथ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा विधायक देवेंद्र सिंह पटेल के निवास पर पुहचे जहा विधायक देवेंद्र सिंह पटेल और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता गण भी मौजूद रहे मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने निर्देश दिया है कि आप प्रत्येक विधानसभा में जाकर मंडलम सेक्टर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर कांग्रेश को मजबूत करें और आगामी समय में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सुनिश्चित प्रयास करें इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बरेली को जिला बनाने के लिए हमे बहुत मजबूत होने की जरूरत हे। मैं आप लोगों को आश्वस्त करता हूं कि बरेली को जिला बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी इसके लिए हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भी प्रतिबद्ध हैं साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर आप सभी तालमेल बनाकर वर्तमान विधायक देवेंद्र पटेल को विजय बनाने के लिए संकल्पित हो और मैं आश्वस्त करता हूं कि उनको मंत्री पद से भी नवाजा जाएगा इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी इस बात का तालियां बजाकर स्वागत किया उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रुपए के साथ 500 रु में गैस सिलेंडर और पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे साथ ही प्रत्येक किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे 100 रू में 100 यूनिट बिजली और 200 से ज्यादा यूनिट पर आधी माफ की जाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ की राजनीति करती है खरीदने पर विश्वास करती है उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार को जन आदेश दिया था मगर खरीद-फरोख्त कर उन्होंने सरकार गिरा दी इसको जनता भूली नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर बदला लेगी और मुझे पूर्ण उम्मीद है और विश्वास है कि इस बार मध्य प्रदेश में 150 से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि जिला बनाने के लिए हमारा पूरा समर्थन है और मैं पूर्व से ही बरेली को जिला बनाने का पक्षधर रहा हूं विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि पूर्व में कमलनाथ जी से मिला था उन्होंने आश्वस्त किया था कि बरेली को जिला बनाएंगे और प्रक्रिया चलने वाली थी कि सरकार गिरा दी लेकिन आगामी समय मे कांग्रेश का है और हम सब मिलकर बरेली को जिला जरूर बना पाएंगे इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण सभी संगठनों के पदाधिकारी मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष युवा कांग्रेस एनएसयूआई ब्लाक कांग्रेस सेवादल सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम आस्था में विश्वास रखते हैं मां सीता श्री राम भगवान में विश्वास रखते हैं हम दिखावे की राजनीति नहीं करते बजरंगबली तो सभी के आस्था के केंद्र हैं उन्हें राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए भाजपा करती है आम जनता यह सब जानती है कि भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति में विश्वास करती है कांग्रेश सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी का विश्वास जीतना चाहती है उसी का परिणाम है कि कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई और सरकार बनी है।

Related Articles

Back to top button