कृषि

गेहूं बेचने के पंजीयन की तारीख बढ़ी : पिछले साल से कम रजिस्ट्रेशन, इसलिए 5 मार्च तक बढ़ाई तारीख

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी नहीं, अब बल्कि 5 मार्च हो गई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक कम ही किसान पंजीयन करा पाए हैं। जिसे देखते हुए पंजीयन की तारीख को 6 दिन और आगे बढ़ाया गया है। 5 मार्च तक भी किसानों ने पंजीयन नहीं कराया तो वे समर्थन मूल्य पर उपज नहीं बेच पाएंगे। वहीं सरकार ने चना, मसूर और सरसों के पंजीयन के लिए समय सीमा 10 मार्च तक बढ़ा दी है। जिला फ़ूड अधिकारी आरएम सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में 67 हजार 142 किसानों ने गेंहू बेचने और 19 हजार 606 किसानों ने चना बेचने के लिए पंजीयन कराया है। सरसों के लिए 298 और मसूर के लिए 15 किसानों ने पंजीयन कराया है।
गौरतलब है कि शासन द्वारा गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। लेकिन अब तक जिले में 67 हजार 142 किसानों के ही पंजीयन हो सके हैं। सोमवार मंगलवार को भी पंजीयन कराने का सिलसिला जारी था। एक दिन में 1000 किसान और जिलेभर में पंजीयन हो जाएंगे। पंजीयन केंद्रों पर किसानों की आवाजाही बढ़ रही है। लेकिन पंजीयन के आंकड़े उजागर कर रहे हैं कि सैकड़ों किसान अब तक केंद्रों तक नहीं आ सके हैं। शासन ने अब तक गेहूं खरीदी की तारीख तय नहीं की है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं। कि 25 मार्च के बाद खरीदी शुरू हो सकती है।

Related Articles

Back to top button