कृषि

समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं राई सरसो का उपार्जन कार्य प्रारंभ

रिपोर्टर : कंचन साहू
उमरिया । उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में चना मसूर एवं राई सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये उपार्जन का कार्य 26 मार्च से प्रारंभ हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 रबी (विपणन वर्ष 2024-25) के लिए औसत अच्छी गुणवत्ता एफएक्यूस के चना, मसूर एवं राई-सरसा का समर्थन मूल्य क्रमशः रूपए 5440 प्रति क्विंटल, रूपए 6425 प्रति क्विंटल तथा रूपए 5650 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिला उपार्जन समिति जिला उमरिया द्वारा तीन उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। तहसील बांधवगढ में उपार्जन स्थल डब्यूा नि एल सी (वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक) गोदाम जजेस कॉलोनी एवं पी. डब्ल्यूडी कार्यालय के सामने जिला पंचायत से हाईवे रोड उमरिया में विपणन सहकारी समिति उमरिया द्वारा उपार्जन किया जाएगा तथा तहसील चंदिया में उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी चंदिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पर्यादित पिण्ड्रा द्वारा उपार्जन का कार्य किया जाएगा । इसी प्रकार तहसील भानपुर में उपार्जन स्थल दुर्गा ट्रेडिंग गोदाम परिसर खुटार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मानपुर द्वारा चना, मसूर एवं राई सरसो का उपार्जन कार्य किया जावेगा। विगत वर्ष की भांति गेहू के समान चना, मसूर एवं राई सरसों में भी इस वर्ष स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था रहेगी। उपार्जन केन्द्र पर नियत उपार्जन एजेंसी द्वारा उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्राप्तः 8 बजे से सायं 8 बजे तक उपार्जन किया जायेगा। उपार्जन केन्द्र पर कृषक तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी हो जाएगी, ताकि गुणवत्ता परीक्षण दिन के उजाले में किया जाकर अंतिम कृषक की तौल सायं 8 बजे तक पूर्ण की जा सके। उपार्जन कार्य नियत दिवसों में एवं नियत समयावधि अनुसार ही किया जायेगा। जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार नहीं हो सकी तो ऐसी दशा में उनकी तौल शनिवार को की जा सकेगी। जिन किसानो ने चना, मसूर एवं राई सरसो का पंजीयन कराया है वह स्लॉट बुक कर अपने नजदीकी उपार्जन स्थल में चना, मसूर एवं राई-सरसो का समर्थन मूल्य पर विक्रय करे।

Related Articles

Back to top button