धार्मिक

शहादत के पर्व मुहर्रम का हुआ समापन, निकाले गए ताजिया सवारी, अखाड़ा के साथ मर्सिया जुलूस

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में में मोहर्म ताजिया की रही धूम ।
मुश्लिम समुदाय के इस्लाम परंपरा अनुसार मुहर्रम के 10 वें दिन ताजियों का विसर्जन होता है, हर साल की तरह इस साल भी ताजियों का जुलूस अखाड़े के साथ नगर सिहोरा के सरावगी मंदिर में सरावगी परिवार ने ताजियों का स्वागत कर उन्हें रवाना किया । ताजिया जुलूस के साथ अखाड़ा एवम सवारियां भी कालभैरव चौक, झंडा बाजार से होते हुए, कटरा मोहल्ला स्थित इमामाबाड़े में हाजिरी देते हुए, विसर्जन स्थल गंजताल रोड स्थित करबला नदी में सभी ताजियों एवम सवारियों का विसर्जन किया गया । वही जुलूस के दौरान जगह जगह लंगर बांटे गए । अली अहमद के साथियों द्वारा शहीदी कलाम मर्सिया,एवम मातमी नोहे पढ़े गए। जुलूस में सभी समाज के लोगों की उपस्थिति में कौमी एकता का नजारा पेश किया।
प्रशासन रहा अलर्ट – इस मुहर्रम पर्व पर एसडीएम सृष्टि प्रजापति एवं एसडीओपी पारुल शर्मा, थाना सिहोरा गिरीश धुर्वे व खितौला प्रभारी जे मशराम के साथ पुलिस स्टाफ ने लगातार रात्रि में ड्यूटी कर इस त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया ।

Related Articles

Back to top button