धार्मिक

गणपति बप्पा को ना लगे गर्मी समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लगवाया कूलर

परासिया । परासिया शहर के प्राचीनतम श्री गणेश मंदिर पिपरिया रोड परासिया के पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया की परासिया में तापमान दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक बहुत अधिक गर्म हवाएं चल रही है और साथ ही बहुत ही गर्मी लग रही है। जिसके चलते हमने परासिया शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया क़ो आज प्रातः काल फोन के माध्यम से अवगत करवाया। हमारे आग्रह को सहर्ष स्वीकारते हुए समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने तत्काल अपनी शॉप आर.के. फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक, सरगम वाला से अपनी ओर से भगवान श्री गणेश को गर्मी ना लगे उनकी सेवा के लिए अपनी ओर से एक कूलर को लगवाया है। यह कूलर गर्भ ग्रह में लगाया गया है जिससे भगवान श्री गणेश भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को शीतल वायु प्राप्त होंगी।
आपको बता दें कि वर्तमान समय पर श्री गणेश मंदिर का नवीनीकरण निर्माण कार्य चल रहा है परासिया शहर के सभी भक्तजनों दानदाताओं से अपील की गई है कि अपनी ओर से तन, मन, धन समय जो बन सके उसका दान करते हुए मंदिर निर्माण में सहयोगी बने।

Related Articles

Back to top button