तेज हवा के साथ हुई बारिश बिजली के तार भी टूटे

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रविवार की सुबह से ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया, सूरज की तीखी किरणों ने लोगों को शदीद गर्मी का एहसास कराया तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को दोपहर में मौसम के अचानक बदलाव ने थोड़ी राहत पहुंचाई तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ जिससे पारा कुछ नीचे आ गया। कफी देर तक बारिश के साथ तेज आंधी चलने की वजह से बिजली के खंभे से तार टूट कर नीचे गिर गए यह जो अच्छा रहा कि कोई उसकी चपेट में नहीं आ पाया। हरदौट के पास तार टूटने से 20 गांव की बिजली बंद हो गई जिसका सुधार करने के लिए बिजली कर्मी लगे हुए हैं।
आंधी और वर्षा के बाद कई पेड़ गिर गए या डालियां टूट गई कई स्थानों पर कार्यक्रम में टेंट उड़ गए या उखड़ गए। आंधी और वर्षा ने आज फिर लोगों को पेरशान कर दिया। दरअसल कहीं मांगलिक कार्यक्रम में आंधी ने कहर बरपाया तो कहीं पेड़ और लोहे के खंभे गिर गए। जिससे कई लोगो़ के कार्यक्रम बर्बाद हो गए। दरअसल रविवार को सुबह से ही धूप के बीच कभी हल्के तो कभी मध्यम बादल छाए रहे। सूरज तपने के लिए आमादा रहा पर दोपहर बाद अचानक बादल छाए और गहराने लगे। इसके बाद धूल भरी तेज हवा ओर गरज चमक के साथ बादल बरस पड़े। शहर वर्षा से तरबतर हो गया। वर्षा का सिलसिला रुक रुक कर जारी रहा । उत्तर-पश्चिमी हवा चलती रही। पारा भी सामान्य से चार डिग्री तक कम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस पास हैं। इस दौरान तेज हवा के झोंके और आंधी के बाद शहर के कई इलाकों में नुकसान की तस्वीरें सामने आईं हैं।