धार्मिकमध्य प्रदेश

श्राद्ध पक्ष की महा अष्टमी को सुहागिन महिलाएं करेंगी गज लक्ष्मी हाथी पूजन

खरीददारी के लिए यह दिन शुभ
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
श्राद्ध पक्ष की महा अष्टमी तिथि 28 सितंबर मंगलवार को गज लक्ष्मी हाथी पूजन का त्यौहार सुहागिन व्रतधारी महिलाओं द्वारा श्रद्धा भक्ति के माहौल में मनाया जाएगा।दरअसल इस पर्व को सिर्फ सुहागिन महिलाएं ही मनाती हैं। बेसन से बनाए गए सोलह श्रंगार के बने आभूषण गज लक्ष्मी जी को चढ़ाती हैं। साथ ही नारियल धूप घी का हवन कर व्यंजनों का भोग लगाकर विधिवत पूजन की जाएगी।इस दिन सोना खरीदने का विशेष मुहूर्त होता है।ऐसी बताया जाता है कि इस दिन खरीदे गए सोने की आठ गुना वृद्धि होती है। खरीददारी के हिसाब से यह दिन बड़ा ही शुभ सर्वश्रेष्ठ होता है।
धर्मशास्त्री पण्डित ओमप्रकाश शुक्ला कृष्ण राममोहन चतुर्वेदी का कहना है कि इस दिन हाथी पर सवार गज लक्ष्मी की पूजन पूरे विधि विधान के साथ की जाती है।इसके बाद माता लक्ष्मी के 8 स्वरूपों की हवन पूजन के साथ आरती की जाती है।लक्ष्मी माता के 8 स्वरूपों में से गज लक्ष्मी स्वरूप में कलियुग में सर्वश्रेठ माना जाता है।

Related Articles

Back to top button