हेल्थ
उमरियापान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | उमरियापान न्यू बस स्टैंड मोहल्ला टोला रोड स्थित राॅयल कॉफी हाऊस में 3 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में चिकित्सको के द्वारा सिरदर्द, नशे की लत, भूख ना लगना, वजन ना बढ़ना, गैस की शिकायत, बच्चों का मानसिक रोग, मिर्गी, लकवा, गले में दर्द, छाले की चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में समस्या का निदान किया जायेगा । यह शिविर का आयोजन पूजा चौरसिया (घोष मैडम) ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर शिविर का लाभ उठावें ।