क्राइम
सघन कॉम्बिन्ग गश्त में गुण्डे, बदमाश और नकबजनियों पर कार्यवाही

सिलवानी। रविवार की रात रायसेन पुलिस अधीक्षक विकासकुमार शाहबाल के निर्देश पर पूरे जिले के साथ सिलवानी पुलिस अनुविभाग मे सघन कॉम्बिन्ग गश्त की गई जिसमें करीब 20 पुलिस कर्मचारियो द्वारा रात भर गश्त करते हुए फरार बदमाश गुंडे, नकबजन की चेकिंग की गई वारंटियों की धरपकड की गई, एवं आगामी चुनाव को देखते हुए कारवाई की गई।
एसडीओपी अनिलसिंह मौर्य ने बताया कि सघन कॉम्बिन्ग गश्त में सिलवानी अनुविभाग थाना सिलवानी, बम्होरी, सुल्तानगंज मे कुल 17 गिरफ्तारी वारंट, 12 जमानती वारंट तामील किये गये साथ ही 18 क्वाटर अवैध शराब भी पकड़ी गई साथ ही 10 गुंडे चेक किये 12 हिस्ट्रीशीटर 6 नकबजन चेक किये गये तथा आगामी चुनाव तक लगातर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।