मध्य प्रदेशहेल्थ

648 का हुआ नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक

रायसेन । बीते कई वर्षों से नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके परिचय कार्ड बनाकर देने वाले समाजसेवी विकास पचौरी ने गुरुवार 29 फरवरी को रायसेन के महामाया चौक पर सभी उम्र के 648 व्यक्तियों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करबाकर उनको परिचय कार्ड बनाकर दिए , महामाया चौक पर गांधी प्रतिमा के पास यह कैम्प सुबह 10 बजे लगाकर टेक्नीशियन टीम द्वारा शाम 5 बजे तक बच्चों सहित सभी उम्र के महिला पुरुषों का बिल्कुल नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके उन्हें परिचय कार्ड बनकर दिया गया । साथ साथ रक्तदान के फायदे का एक पम्पलेट भी दिया गय । इस सेवा कार्य में रक्तदान परिवार रायसेन, अपना रायसेन सामाजिक संस्था, दिव्य जीवनदान संस्था सहित अन्य समाजसेवियो ने सहयोग किया।
समाजसेवी विकास पचौरी ने बताया की रायसेन में जिन लोगों का ब्लड चैक हुआ है उसकी लिस्ट बनाकर www. vikaspachori.in वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी जो कि ब्लड की आवश्यकता के समय सभी को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि विकास पचौरी बीते वर्षों में ढाई लाख सेअधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके परिचय कार्ड बना कर दे चुके हैं और इसका विश्व रिकॉर्ड भी कायम हुआ है इसके साथ ही विकास पचौरी निःशुल्क शव वाहन चलाकर अभी तक 5500 से अधिक पार्थिव शरीरों की स्वयं के शव वाहन से नि:शुल्क अंतिम सेवा कर चुके हैं ।

Related Articles

Back to top button