मध्य प्रदेश

जले पड़े ट्रांसफॉर्मर बदलने व विद्युत लाइन का विस्तारीकरण करने की मांग

जनपद अध्यक्ष ने कनिष्ठ अभियंता मंडल उमरियापान को लिखा पत्र
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान है। क्षेत्र में महीनों से जले पड़े ट्रांसफॉर्मर एवं बंद पड़े ट्रांसफॉर्मर के कारण किसानों की फसलें सूंख रही हैं । जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने कनिष्ठ अभियंता मंडल उमरियापान को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उमरियापान विद्युत मंडल से संचालित विभिन्न फीडरों में लगातार लोड सेटिंग, जले पड़े ट्रांसफॉर्मर की समस्या होने एवं कुछ जगह का विस्तारीकरण न होने से कृषक व आमजनता विद्युत समस्या से परेशान रहते है। जनपद क्षेत्र में लगातार विद्युत समस्या से जुड़ी मांगे उठती रहती हैं । जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने क्षेत्र की विद्युत समस्या जैसे ग्राम पंचायत पचपेड़ी के ग्राम पकरिया में घरेलू ट्रांसफॉर्मर 25 एचपी से बढ़कर नया लगाने , धनवाही फीडर के ग्राम बिछिया बरोदा में लोड नहीं मिलने के कारण दो नवीन कृषि लाइन का विस्तारीकरण, ग्राम पंचायत बरौदा के ग्राम बरौदा में घरेलू ट्रांसफॉर्मर 25 एचपी का ट्रांसफार्मर 3 वर्षों से जला पड़ा है उसको हटाकर नया टांसफार्मर 63 एचपी लगाने, ग्राम पंचायत बरौदा में नल जल योजना हेतु 25 एचपी का ट्रांसफार्मर लगाने, ढीमरखेड़ा फीडर के ग्राम खमतरा सब स्टेशन में 350 एचपी का ट्रांसफॉर्म बैठाया जाए जो कि प्रॉपर लोड नहीं लेता है कभी-कभी बिजली रहते हुए लोड के चलते वाटर सप्लाई का बोर चालू नहीं हो पता अतः खमतरा सब स्टेशन को मुरवारी फीडर से जोड़ा जाए, खमतरा सलैया हार में दो 25, 25 एचपी के ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं उन्हें बदलकर नवीन 63, 63 एचपी के ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ग्राम पंचायत घुघरा में एक घरेलू ट्रांसफॉर्म पटेल मोहल्ले हनुमान मंदिर के पास नवीन कृषि ट्रांसफार्मर की अत्यंत जरूर है । जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने क्षेत्र के उपभोक्ता एवं किसानों की मांग पर कनिष्ठ अभियंता उमरियापान को पत्र के माध्यम अवगत कराया कि 7 बिन्दुओं की मांग पर जल्द से जल्द निराकरण कर क्षेत्र में जले पड़े ट्रांसफॉर्मर एवं नवीन ट्रांसफार्मर लगाने आग्रह किया है ताकि उपभोक्ताओं एवं किसानों को असुविधा का सामना ना करना पड़े ।

Related Articles

Back to top button