खेलमध्य प्रदेश

भोपाल संभाग हाकी टीम में 12 बालिकाये और 6 बालको का हुआ चयन

रिपोर्टर : रामभरोसे विश्वकर्मा
मंडीदीप । मंडीदीप की 12 बालिकाये व 6 बालक भोपाल संभाग की टीम में बालिकाएँ शा.कन्या उ.मा. वि. व बालक शा. उ.मा. विधालय मंडीदीप में अध्ययनरत है । सभी खिलाड़ी खेलो इंडिया स्माल सेंटर मंडीदीप में हाँकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।
66 वी शालेय राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक- बालिका हाँकी प्रतियोगिता का भोपाल के मेजर ध्यान चंद हाँकी स्टेडियम में दिनांक 8 से 12 दिसंबर 2022 तक किया जा रहा है ।प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 खेल संभागो की टीमें भाग ले रही है । प्रतियोगिता में मंडीदीप- रायसेन ज़िले के 18 खिलाड़ी 12 बालिका व 6 बालक भोपाल संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
रायसेन के खिलाड़ियों का संभागीय टीम में चयन होने पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल, ज़िला शिक्षा अधिकारी एम.एल. राठौरिया, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग राजेश यादव, शासकीय कन्या शाला मंडीदीप प्राचार्य प्रतिभा त्रिवेदी हॉकी प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर व नरेंद्र सेन, संध्या मेहरा ने खिलाड़ियों को बधाई एंव अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।

Related Articles

Back to top button