क्राइम

कार से 9 लाख रु नगदी जप्त, चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार्यवाही

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के चलते जिले की सीमाओं पर बनाए चैक पाइंट पर एसएसटी और एफएसटी दल वाहनों की जांच कर रहे है। बुधवार शाम दिगबाड चैक पाइंट पर एक कार से नौ लाख रुपए जब्त किए। कार मालिक इस राशि के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चैक पाइंट दिगबाड पर एसएसटी टीम ने कार से जा रहे माधव सिंह जाट निवासी ग्राम केवलाझीर, कार मालिक देवेंद्र दांगी निवासी भैरोपुर भोपाल से 9 लाख जब्त किए। कार्यवाई के दौरान तहसीलदार बाड़ी, थाना प्रभारी भारकच्छ विनोद परमार, एएसआई कविता सिंह मौजूद थे। जब्त राशि एआरओ एसडीएम बरेली के निर्देश पर थाना भारकच्छ में रखी गई है। थाना प्रभारी विनोद परमार ने बताया कि किसान माधव सिंह जाट को टमाटर के पैसे आए थे जो वो मजदूरों को देने जा रहा था। कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण राशि जब्त की गई है। उन्होंने कहा जिसमें जब्त राशि के दस्तावेज प्रस्तुत करने पर वापस की जाएगी।

Related Articles

Back to top button