मध्य प्रदेश

भीषण गर्मी में बेजुबान जानवरों को पानी उपलब्ध कराने सार्वजनिक जगहों पर रखे पानी से भरे पात्र

बेगमगंज की समाजसेवी संस्थाओं की रंग ला रही पहल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
तहसील मुख्यालय बेगमगंज में सामाजिक सरोकारों और भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के इंतजाम कर समाज सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने लगी हैं।गत दिवस बेगमगंज कामधेनु सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा नगर में 40 स्थानों पर बेजुबान जानवरों के लिए पानी पीने की व्यवस्था की है। रोजाना सीमेंट से बनीं  टंकी की सफाई होती है वह उसमें ताजा पानी भरा जाता है ।इस तरह सियावास क्षेत्र में जल कुबेर करा रहे हैं बेजुबान जानवरों के कंठों को तर। पानी की टंकी रखवाई गयी अजंता टाकीज़ के सामने जयसिंह ठाकुर, जैन साहब राजू मेडिकल, अदालत कैंटीन, रामा कम्प्यूटर के सामने, रामकृष्ण पाण्डेय चौपड़ा  घर के सामने पानी की टकियां रखकर बेजुबान जानवरों के सूखे कंठों की प्यास बुझाई जा रही है कि।

Related Articles

Back to top button