कृषिमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमा क्लेम की मांग को सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। शनिवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमा क्लेम की मांग को लेकर नगर की बैंकों के मैनेजर व अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीब वर्ष 2020 में तहसील सिलवानी के किसानों का फसल बीमा प्रीमयम बैंकों द्वारा काटा गया एवं बीमा कंपनियों को पहुंचाया गया है। बैंकों द्वारा भारत सरकार के बीमा पोर्टल पर दर्ज करवाया परंतु कुछ किसानों का भारत सरकार के बीमा पोर्टल पर बैंकों द्वारा दर्ज नहीं कराया गया है जिससे उन किसानों को बीमा क्लेम का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि भारत सरकार के द्वारा यह पोर्टल 14.02.2022 से 19.02.22 तक के लिए फिर से खोला गया है यदि बैंकों द्वारा आज दिनांक तक किसानों का फसल बीमा प्रीमयम भारत सरकार के बीमा पोर्टल पर दर्ज नहीं कराया गया तो वह किसान बीमा क्लेम के भुगतान से वंचित रह जाएंगे। नियमानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवारी हल्का को इकाई माना गया है, जिन हल्को का प्रीमयम बैंक द्वारा काटा गया है एवं उन हल्को का बीमा क्लेम कुछ किसानों का आ गया है और कुछ का बीमा क्लेम नहीं आया है। महासंघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर सिलवानी तहसील की समस्त बैंकों को आदेष किया जाए की जिन किसानों का बीमा क्लेम नहीं आया है, जबकि बैंकों द्वारा उनका प्रीमयम काटा गया है ऐसे किसानों की सूची बनवाकर बीमा कंपनी को पहुंचाई जाए एवं बीमा क्लेम की राषि का भुगतान कराया जाए जाने की मांग की। इस दौरान मनमोहन रघुवंषी, कृष्णकुमार रघुवंषी, सियाराम रघुवंषी, षिवकुमार रघुवंषी, निर्भय सिंह, नर्वदा प्रसाद, रविषंकर, मानसिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button