धार्मिक

बड़ी माई मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़, उमरियापान सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र नवरात्रि की धूम

रिपोर्टर ; सतीश चौरसिया

उमरियापान । आदिशक्ति की भक्ति का महापर्व चैत्र नवरात्रि पर्व मंगलवार से शुरू हो गया है । उमरियापान सहित ग्रामीण अंचलों में मां भगवती की आराधना में श्रद्धालु मां जगदंबा की भक्ति में लीन होकर सुबह से ही उमरियापान के प्रसिद्ध बड़ी माई मंदिर में जल चढ़ाने के लिए महिलाएं एवं पुरुषों का तांता पूरे 9 दिनों तक लगा रहता है। मंदिर में भी विधि विधान से घट स्थापना कर अखंड जोत प्रज्वलित की गई जो पूरे 9 दिनों तक जलती रहेगी । बड़ी माई मंदिर उमरियापान में दूर-दूर से श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में पहुंचकर मातारानी के दर्शन करने के लिए आते हैं। प्राचीन बड़ी माई मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का आस्था का केंद्र है । बड़ी माई मंदिर उमरियापान में श्रद्धालुओं द्वारा जो भी भक्ति भाव से मन्नत मांगता है बड़ी माई उन सभी श्रद्धालुओं की मन्नतें पूर्ण करती है । बड़ी माई मंदिर के निर्माण को लेकर यह बताया जाता है कि उक्त मंदिर का निर्माण मात्र एक रात में हुआ था जोकि आश्चर्य से कम नहीं है लेकिन स्थानीय बुजुर्ग यही बताते हैं । नवरात्र के समय इस मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ होती है । बताया जाता है कि उक्त मंदिर का निर्माण कुल्चुरी राजा द्वारा कराया गया था । 50 फुट के इस मंदिर में नक्काशीदार पत्थरों को जोड़कर बनाया गया है जो सैकड़ों वर्षों बाद भी मजबूती के साथ खड़ा है । बड़ी माई के दर्शन करने के दिए दूर दूर से श्रद्धालु गण आते हैं । स्मरण रहे की उक्त मंदिर ग्रामीण क्षेत्रों का आस्था का एक बड़ा केंद्र होने के साथ साल भर यहां पर भक्तों की जीवनी माता रानी के दरबार में देखी जा सकती है । बताया गया की बड़ी माई मंदिर में नवरात्र के समय भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है वही श्रद्धालुओं ने बताया कि मातारानी से जो भी भक्ति भाव से मन्नत मांगते हैं मातारानी उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है । स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में कुछ भी शुभ कार्य करने से पहले मातारानी को निमंत्रण दिया जाता है और विवाह उपरांत वर वधु दोनों ही माता रानी से आशीर्वाद लेने के दिए जाते हैं ।

Related Articles

Back to top button