कृषिपर्यावरण

दूसरे दिन फिर गिरा पानी, कृषि कार्य प्रभावित, फिर भीगा खरीदी केदो का गेहूं

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बे मौसम बरसात के तहत मंगलवार 9 अप्रैल को दूसरे दिन अपरान्ह फिर पानी गिरा और धरती तरबतर हो गई गनीमत रही की आज ओले नही गिरे इस दौरान किसानो को अपने कृषि कार्यों को मजबूरी मे बीच मे ही रोकना पडे , गेहूं खरीदी केन्द्रों पर इस समय जबरदस्त आवक से बड़ी मात्रा में खुला गेहूं बाहर पड़ा होने से समय पर बचाव और संसाधन नहीं होने के कारण भारी मात्रा मे गेहूं भीग गया बतादे की एक दिन पहले सोमवार को गौरझामर एवं आसपास के गांवो मे पानी के साथ ओलावृष्टि होने काफी नुकसान हुआ था।

Related Articles

Back to top button