मध्य प्रदेशहेल्थ

BCG महा अभियान में खंड चिकित्सा अधिकारी लगातार जुटे है अभियान में

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहें बी सी जी को सफल बनाने सभी ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है! इस अभियान में मझौली सिहोरा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वयस्क बी सी जी टीकाकरण अभियान के अंतरगत विकासखंड मझौली की इन इन ग्राम में चिनोटा, हथलेवा एवं ख़िननी ग्राम का विकास खंड के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक गायकवाड़ द्वारा विकासखंड के BCG टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई एवं जन मानस से अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतु अपील की गई ताकि भारत टी वीं मुक्त अभियान में सफल हो सकते! इस दौरान मझौली सिहोरा के द्वारा शासन आदेशानुसार एडल्ट बीसीजी वैक्सीन 7 अप्रेल 2024 से लगातार विकासखंड मझौली में संचालित किया जा रहा है! इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक पात्र हितग्राही को एडल्ट बीसीजी वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है! इस अभियान के निरीक्षण के दौरान 18 अप्रैल 2024 को मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड के द्वारा सेशन साइट खिन्नी, चन्नोटा,म लहना का किया गया निरिक्षण वहीं लगातार टीबी मुक्त भारत अभियान पूर्ण करने प्रयास नियंत्रर जारी है l

Related Articles

Back to top button