मध्य प्रदेश

विदिशा मेडिकल कॉलेज में 19 बा देहदान हुआ

विदिशा। स्वयं की देहदान वसीयत लिखने के बाद विदिशा जिले में मरणोपरांत देहदान एवं नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाने का मिशन देहदानी विकास पचौरी द्वारा कुछ वर्ष पूर्व शुरू किया था जिसका सार्थक परिणाम अब आना शुरू हो गया है, और इसी हफ्ते में दो मृत शरीरों का देहदान पूर्ण हुआ है जिन्हें मिलाकर अब विदिशा मेडिकल कॉलेज में दान किए गए पार्थिव शरीरों की कुल संख्या 19 हो गई है।
विदिशा जिले के कस्बाखेड़ी निवासी खिलानसिंह जाटव ( नेताजी ) जी ने 10 जनवरी 2021 को मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लेकर वसीयत लिखी थी जिसमें जिक्र था कि मेरी मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर को किसी भी मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया जावे ताकि यह शरीर पीड़ित मानवता के काम आ सके,
अभी कुछ दिन से खिलान सिंह बीमार थे और मेडिकल कॉलेज विदिशा में इनका इलाज चल रहा था बीते दिवस 25 तारीख की सुबह इन्होंने अंतिम सांस ली. इसके बाद खिलान सिंह के पार्थिव शरीर को पहले उनके पैतृक गांव कस्बा खेड़ी ले जाया गया जहाँ गांव में परिवार जनों ने एवं ग्राम वासियों ने श्रद्धांजलि देकर देहदान यात्रा निकाली जो कि कस्बा खेड़ी से अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज विदिशा पहुंची यहां खिलानसिंह जाटव के पुत्र सेवाराम जाटव, अरविंद जाटव, अंकित जाटव, अमित जाटव द्वारा समाजसेवी विकास पचौरी से सहयोग लेकर इनके मृत शरीर को दान कर दिया।
उल्लेखनीय है कि खिलानसिंह जाटव समाज सेवा के कार्यों में संलग्न थे प्रमुख रूप से वह आर.एस.एस. से जुड़े थे और आसपास के क्षेत्र में उन्हें नेताजी नाम से संबोधित किया जाता था यह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नटेरन भी रहे।
खिलान सिंह के देहदान के समय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनीष निगम, डॉ सुनील नंदेश्वर, डॉ मनीषा विजयवर्गीय, डॉ ओम प्रकाश गौर, राकेश परिहार, संतोष कुशवाहा एवं समाजसेवी डॉ जी. के. महेश्वरी, कमल जौहरी, काके भाई, विकास पचौरी सहित खिलान सिंह जाटव के परिवारजन एवं ग्राम वासी इष्ट मित्रो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button