मध्य प्रदेश

दमोह संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 22 हजार 698 मतदाता करेंगे मतदान

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 07-दमोह संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल 2024 को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा है दमोह संसदीय क्षेत्र में 08 विधानसभायें यथा 38-देवरी, 39-रहली, 42- बंडा, 53-मलहरा, 54- पथरिया 55-दमोह, 56 जबेरा एवं 57-हटा (एससी) में 19 लाख 22 हजार 698 मतदाता हैं, इनमें 10 लाख 07 हजार 827 पुरूष, 9 लाख 14 हजार 853 महिलायें तथा 18 अन्य शामिल हैं। इन 08 विधानसभाओं में 2285 मतदान केन्द्र हैं. लोकेशन 1793, मॉडल 81, दिव्यांग प्रबंधन 11, महिला प्रबंधन 105, महिला+पुरूष 729 तथा ईको फ्रेंडली प्रबंधन 07 केन्द्र है, 10600 मतदानकर्मी, 247 सेक्टर टीम, 401 माईक्रो आब्जरवर, 27 एफएसटी एवं 29 एसएसटी बनाई गई है।
उन्होंने बताया कुल मतदानकर्मियों की संख्या दमोह में 6120, सागर में 3384 एवं छतरपुर में 1140, सेक्टर अधिकारियों की संख्या दमोह में 146, सागर में 78 एवं छतरपुर में 23, माइक्रो आर्जवर की संख्या दमोह में 270, सागर में 84 एवं छतरपुर में 47, बूथ लेवल ऑफिसर्स बीएलओ की संख्या दमोह में 1168, सागर में 846 एवं छतरपुर में 271 तथा बीएलओ सुपरवाईजर दमोह में 117, सागर में 85 एवं छतरपुर में 27 है।
इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र में 13 हजार 402 दिव्यांग मतदाता है जिनमें 38-देवरी में 1067 दिव्यांग, 39-रहली 2103 दिव्यांग, 42- बंडा 2426 दिव्यांग, 53-मलहरा 2001 दिव्यांग, 54-पथरिया 1888 दिव्यांग 55-दमोह 1311 दिव्यांग, 56 जबेरा 1354 दिव्यांग एवं 57-हटा (एससी) में 1252 दिव्यांग मतदाता है।

Related Articles

Back to top button